11 उच्च माध्यमिक विद्यालयों में नियुक्ति
प्रतिनिधि, कौआकोल.
शिक्षा विभाग के निर्देश पर कौआकोल के बीआरसी भवन में रविवार को कैंप लगाकर बिहार लोक सेवा आयोग से चयनित और काउंसेलिंग में सफल विभिन्न विद्यालयों के लिए चयनित उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र व विद्यालय पदस्थापन पत्र का वितरण किया गया है. इसकी जानकारी देते हुए प्रभारी बीइओ सह प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी अजीत कुमार व एमडीएम प्रभारी संजय पासवान ने बताया कि कौआकोल प्रखंड के 11 उच्च माध्यमिक विद्यालयों में बीपीएससी की ओर से प्रधानाध्यापकों की नियुक्ति की गयी है. उन्हें रविवार को औपबंधिक नियुक्ति पत्र और विद्यालय पदस्थापन पत्र देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गयी है. उन्हें संबंधित विद्यालय में 26 जुलाई तक योगदान करने का निर्देश दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है