घर का ताला तोड़कर लाखों की संपत्ति ले गए चोर, जांच में जुटी पुलिस
प्रतिनिधि, हिसुआ
हिसुआ थाना क्षेत्र की हदसा पंचायत के काशी बिगहा गांव में बुधवार रात चोरों ने एक बंद मकान को निशाना बनाया. चोरों ने घर का मुख्य दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया और लगभग 15 से 20 लाख रुपये की संपत्ति चुरा ली. घटना उस समय हुई जब गृहस्वामी चंद्रमौली सिंह अपनी पत्नी विभा देवी का इलाज कराने दिल्ली गए थे. सुबह ग्रामीणों ने घर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ देखा, जब वे अंदर गये तो सारा सामान बिखरा पड़ा था. सभी बक्से, पेटी और अलमारियां तितर-बितर थीं. जानकारी के अनुसार चोर घर के पिछले दरवाजे से फरार हो गये. अभी तक गृहस्वामी गांव नहीं लौटे हैं. उनके आने पर ही चोरी गयी संपत्ति का सही आंकलन हो सकेगा. घटना की सूचना मिलते ही हिसुआ थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुटी है. राहुल सिंह ने बताया कि चोरी की घटना किसी नजदीकी व्यक्ति द्वारा की गयी प्रतीत होती है. उन्हें पता था कि घर बंद है और मालिक इलाज के लिए बाहर गये हैं. चोरों ने तीन कमरों में तोड़फोड़ करके चोरी को अंजाम दिया है. पीड़ित के चचेरे भाई मुकेश कुमार ने बताया कि 6 महीने पहले यहां शादी हुई थी. 15 लाख रुपये का जेवर बनाया गया था और चाची का लगभग 5 लाख का पुराना जेवर था. सभी को चोर ले भागा सिर्फ जेवर ही लेकर भागा है और अलमीरा में रखे हुए सभी कपड़े को वहीं पर छोड़कर दिया. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है