नवादा जेल में बंदी दरबार का किया गया आयोजन, अफसरों ने सुनीं समस्याएं कौशल विकास योजना के तहत बंदियों को कुटीर उद्योग का प्रशिक्षण देने का भी सुझाव फोटो कैप्शन- कैदियों से बातचीत करते अधिकारी. – अपनी बात रखते बंदी. – जेल का निरीक्षण करते डीएम व अन्य. प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय नवादा जेल में डीएम रवि प्रकाश की अध्यक्षता में शनिवार को बंदी दरबार का आयोजन किया गया. इस दौरान डीएम ने पूरे जेल का निरीक्षण भी किया. बंदियों ने मुलाकात के दौरान हो रही समस्या के बारे में बताया, कि दो खिड़की रहने से ठीक से परिजनों का आवाज सुनाई नहीं देता है. जेल के अंदर जो टेलीफोन काम कर रहा था वह भी विगत तीन-चार महीना से खराब है. अतः परिजनों से बात करने में कठिनाई हो रही है. जेल के अंदर कौशल विकास के तहत संचालित प्रशिक्षण केंद्र में बंदियों ने जिला अधिकारी से यथासंभव कुटीर उद्योग आदि लगाने की बात की जिससे कि कौशल प्रशिक्षण प्राप्त कर वह बाहर जाकर भी कुछ रोजगार प्राप्त कर सके. अधिकतर बंदियों ने जो सामान्य शिकायत डीएम से की गिरफ्तारी के बाद काफी लंबी में प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है जिसके कारण उन्हें काफी समय जेल में व्यतीत करना पड़ता है. अतः उन्होंने अनुरोध किया की जांच प्रक्रिया एवं न्यायिक प्रक्रिया को तीव्र किया जा सके जिससे की जेल से उनकी रिहाई शीघ्र हो सके. डीएम रवि प्रकाश ने बंदियों को आश्वासन दिया कि डीएलएमसी की बैठक में इन सब बातों को उठाएंगे. संभव न्यायिक प्रक्रिया जांच प्रक्रिया को तीव्र किया करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे. डीएम ने जेल प्रशासन को निर्देश दिया कि बंदियों से संबंधित जो शिकायतें होगी बंदी आवेदन में उसे लिखकर समय-समय पर मेरे पास भेजेंगे. बंदियों के परिजनों से मुलाकात के संबंध में निर्देश दिया गया कि मुलाकात की खिड़की की संख्या बढ़ायी जाये, ताकि बंदी के परिजनों से मुलाकात के समय इनकी आपस में बातचीत ठीक ढंग से हो सके. अधीक्षक, उपाधीक्षक को निर्देश दिया गया कि समय-समय पर खाने का नियमित रूप से जांच करें. गर्मी के समय में बंदियों को ताजा खाना ही परोसा जाए. गर्मी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए बंदियो को निर्देश दिया गया कि उन्होंने बंदियों सहित अन्य लोगों को ज्यादा से ज्यादा पानी पीने धूप में कम से कम रहने की नसीहत दिए. इस अवसर पर कारा अधीक्षक अजीत कुमार, उपाधीक्षक वीरेंद्र कुमार राय, सहायक अधीक्षक राजेश कुमार, सुशील कुमार, नंदू चौधरी एवं रिंकी कुमारी, प्रधान लिपिक राजेश कुमार, जेल डॉक्टर डॉ अविनाश कुमार एवं अन्य कराकर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है