बीआरसी कर्मियों ने बुके देकर सम्मानित किया
प्रतिनिधि, पकरीबरावां
प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी राहुल रंजन को पकरीबरावां के नए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी का प्रभार दिया गया है. गुरुवार को उन्होंने बीआरसी में आकर अपना योगदान दिया. गौरतलब है कि पकरीबरावां के प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी सह प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मिसिंद्र पासवान का पदस्थापना अपने मूल जगह में हो जाने के कारण यह पद रिक्त हो गया था. बीआरसी पहुंचने पर शिक्षकों व बीआरसी के कर्मियों ने नए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी का स्वागत किया. उन्हें बुके देकर स्वागत किया गया. इस बीच पूर्व प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मिसिंद्र पासवान ने अपना प्रभार नए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को सौंपा. मौके पर बीआरसी के कर्मी राजकुमार सिंह, शिक्षक सुबोध कुमार, बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष शंभु कुमार, विद्याभूषण दिनकर, प्रभात कुमार प्रभाकर सहित कई अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है