बिहार राज्य स्तरीय बैडमिंटन चैंपियनशिप में बना चैंपियन
प्रतिनिधि, नवादा नगर.
बिहार राज्य स्तरीय सीनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता में खिलाड़ी राज आर्यन ने जिले का नाम रोशन किया है. उन्होंने मुजफ्फरपुर के अमृत के साथ मिलकर युगल मुकाबले में शानदार प्रदर्शन कर फाइनल मुकाबला सीधे सेटों में 2-0 से जीत लिया. उन्होंने पटना के प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी तर्वेज आलम और आर्यन प्रताप को पराजित कर खिताब अपने नाम किया. मैच की शुरुआत से ही राज और अमृत की जोड़ी ने आक्रामक खेल दिखाते हुए दर्शकों को रोमांचित कर दिया. विरोधी टीम को संभलने का कोई मौका दिये बिना उन्होंने पहले और दूसरे दोनों सेटों में अपना दबदबा बनाये रखा.इस गौरवशाली जीत पर वरिष्ठ खिलाड़ी श्याम अग्रवाल ने कहा, राज आर्यन ने एक बार फिर नवादा को गर्व महसूस कराया है. वे पहले भी कई बार राज्य व जिले को सम्मान दिला चुके हैं. उनके नवादा लौटने पर भव्य स्वागत किया जायेगा.
राज की इस ऐतिहासिक जीत पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया. ईश्वरी प्रसाद, सुजीत कुमार, साजिद, अशोक कुमार, गुलशन कुमार, राहुल कुमार, रौशन, राहुल यादव, किशन, फातिमा, विक्की समेत अन्य खिलाड़ियों और खेलप्रेमियों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं. राज की यह जीत आने वाले युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है