अकबरपुर.
प्रखंड के विश्वकर्मा इंटर विद्यालय हुडराई रुणीपुर के हुडराई खेल मैदान में शनिवार 21 जून को योग दिवस मनाया गया. सुबह 6.30 बजे विद्यालय में शिक्षक, छात्र व अभिभावक योग शिविर में पहुंच गये. पैक्स अध्यक्ष सह योग शिक्षक राकेश कुमार ने सभी को प्राणायम, आसन व यौगिग अभ्यास करवाया. योग शिक्षक ने बताया कि योग की शुरुआत ऊँ शब्द के उच्चारण के साथ प्रारंभ हुआ. सात प्राणायाम व आसान करवाये गये. प्रभारी प्रधानाध्यापक कामदेव कुमार ने कहा कि सुबह में उठकर योग व प्राणायम करना चाहिए. योग करने से शरीर शुद्ध व निरोग रहता है. खेल शिक्षक जितेंद्र कुमार ने कहा कि प्रत्येक मनुष्य को योग को अपने जीवन में जगह देनी चाहिए. मौके पर राहुल कुमार, कमर आजम, सुरुची कुमारी, रिचा कुमारी, पुष्पलता, धीरज कुमार, पप्पु साव, डाॅ अमित बरनवाल, आशीष कुमार, मनोज वर्मा, शिक्षक रवि भूषण कुमार, मो मोख्तार, लक्ष्मण प्रसाद,अशोक कुमार पावक, रात्रि प्रहरी महेंद्र कुमार, आदेशपाल आविद हुसैन, छात्र विक्रम, मनीष, सुमित, सागर, अंश ,संगम, अभिनंदन आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है