23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लंबित वादों के त्वरित निष्पादन व रणनीतिक योजना बनाने का निर्देश

NAWADA NEWS.अभियोजन संबंधी समीक्षा बैठक डीएम रवि प्रकाश की अध्यक्षता में की गयी. बैठक का मुख्य उद्देश्य न्यायालयों में लंबित वादों के शीघ्र निष्पादन के साथ-साथ अभियोजन व्यवस्था को और अधिक प्रभावी व सक्रिय बनाना था.

अभियोजन मामलों के शीघ्र निष्पादन को लेकर समाहरणालय में समीक्षा बैठक

प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय

अभियोजन संबंधी समीक्षा बैठक डीएम रवि प्रकाश की अध्यक्षता में की गयी. बैठक का मुख्य उद्देश्य न्यायालयों में लंबित वादों के शीघ्र निष्पादन के साथ-साथ अभियोजन व्यवस्था को और अधिक प्रभावी व सक्रिय बनाना था. शुक्रवार को समाहरणालय में आयोजित बैठक में डीएम ने सभी लोक अभियोजकों को प्राथमिकता के आधार पर लंबित मामलों के निष्पादन पर गंभीरता से कार्य करने को कहा. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन का लक्ष्य है कि निष्पादन दर तरीके से कम हो. अभियोजन अधिकारियों को एक सुनियोजित व ठोस कार्य योजना बनाकर अमल करना होगा. उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि अभियोजन कार्यों की प्रगति की प्रत्येक माह समीक्षा की जायेगी. सभी अभियोजन अधिकारियों को अनिवार्य रूप से अपनी मासिक प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी. डीएम ने कहा कि इस माह के प्राप्त प्रतिवेदन में निष्पादित मामलों की संख्या अपेक्षाकृत कम है, जिसे अगले माह में दोगुना किये जाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि प्रत्येक अभियोजक को लंबित वादों की गहन समीक्षा कर यह समझना होगा कि न्यायिक प्रक्रिया में कहां-कहां बाधाएं उत्पन्न हो रही हैं और उनका समयबद्ध समाधान निकालना होगा.

नवादा जिले में एपीओ की संख्या 17 हो गयी

बैठक में डीएम ने जानकारी दी कि पहले नवादा जिले में सहायक अभियोजन पदाधिकारियों (एपीओ) की संख्या मात्र पांच थी, जबकि वर्तमान में यह संख्या बढ़कर 17 हो गयी है. उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी नवप्रशिक्षित अथवा नवनियुक्त एपीओ को शीघ्र कार्य आवंटन किया जाये, ताकि लंबित मामलों के निष्पादन की गति को दोगुना किया जा सके. उन्होंने सभी अधिकारियों को कर्तव्यनिष्ठा, पारदर्शिता और प्रतिबद्धता के साथ कार्य करने का निर्देश देते हुए कहा कि न्यायिक प्रणाली की साख बनाए रखने के लिए अभियोजन की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है. बैठक में उपस्थित सभी अपर लोक अभियोजकों व सहायक अभियोजन पदाधिकारियों ने जिला पदाधिकारी के निर्देशों का समर्थन करते हुए आश्वस्त किया कि आगे बेहतर काम होगा. बैठक में सीएस डॉ. विनोद कुमार चौधरी, जिला विधि शाखा प्रभारी डॉ. राजकुमार सिन्हा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हुलास कुमार, लोक अभियोजक, सहायक प्रशासी पदाधिकारी महेश रजक, अपर लोक अभियोजक, विशेष अभियोजक (पॉक्सो, एनडीपीएस, एससी/एसटी) सहित जिले के सभी लोक अभियोजक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel