प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय भाई-बहन के अटूट प्रेम का त्योहार रक्षाबंधन को लेकर विभिन्न प्रकार की तैयारी की जा रही है. सावन पूर्णिमा को मनाए जाने वाले रक्षाबंधन उत्सव के पूर्व न्यू एरिया, यमुना पथ स्थित नालंदा पब्लिक स्कूल में राखी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में स्कूल की छात्राओं ने राखी निर्माण करके अपनी कला का प्रदर्शन किया. संस्थान के निदेशक सुरेंद्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने घरों में उपलब्ध सामानों से आकर्षक राखी का निर्माण किया. प्रिंसिपल राकेश कश्यप ने बताया कि प्रतियोगिता में सभी क्लास के विद्यार्थियों न बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है. घर में पुराने लेस, मोती, मीणा, हाथों से तैयार फ्लावर आदि के माध्यम से बच्चों ने राखी बनायी. स्कूल में सबसे आकर्षक राखी बनाने वाले रिया कुमारी को प्रथम, मीरा कुमारी को द्वितीय व शांत कुमार को तृतीय पुरस्कार दिया गया. इसके अलावा अन्य छात्र-छात्राओं के शानदार राखी को सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. प्रतियोगिता को सफल बनाने में शिक्षक नाज परवीन, जीनत परवीन, फातिमा परवीन, प्रियंका कुमारी, रिया सिंह, साक्षी कश्यप आदि ने सक्रिय भूमिका निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है