24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नवादा : अवैध खनन में 429.76 लाख रुपये की वसूली

नवादा न्यूज : बैठक में डीएम और एसपी ने अफसरों को दिये दिशा-निर्देश

नवादा न्यूज : बैठक में डीएम और एसपी ने अफसरों को दिये दिशा-निर्देश

नवादा कार्यालय.

विधि-व्यवस्था, मद्य निषेध, खनन, भूमि विवाद, बाल श्रम उन्मूलन तथा किशोर श्रम निषेध से संबंधित बैठक डीएम रवि प्रकाश एवं एसपी अभिनव धीमान की संयुक्त अध्यक्षता में हुई. बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर समीक्षा की गयी. इसमें राजस्व मालिकाना शुल्क, अवैध खनन, परिवहन, भंडारण तथा ओवरलोडिंग के विरुद्ध की गयी कार्रवाई एवं बालू घाटों की विस्तृत समीक्षा हुई.

अवैध खनन पर प्रभावी कार्रवाई करें

जिले में अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण की रोकथाम प्रभावी रूप से करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि इससे विधि-व्यवस्था बनाये रखने में भी मदद मिलेगी. जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 में अब तक कुल 1,293 छापेमारी, 444 प्राथमिकी, 206 गिरफ्तारी, 710 वाहन जब्त तथा 429.76 लाख रुपये की वसूली की गयी है. डीएम ने निर्देश दिया कि थानों में जब्त वाहनों की जांच कर राज्यसात की प्रक्रिया जल्द सुनिश्चित करें. साथ ही सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को बंद बालू घाटों की नियमित निगरानी करने एवं अवैध खनन करने वालों पर कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिये.

राजस्व वसूली में लाएं तेजी

डीएम ने सभी एसडीओ व सीओ को राजस्व वसूली में तेजी लाने का निर्देश दिया. बैठक में डीएमएफ (जिला खनिज फाउंडेशन) की अद्यतन स्थिति की विस्तृत जानकारी दी गयी. डीएम ने टास्क फोर्स के अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि संबंधित क्षेत्रों में सूचना तंत्र को मजबूत कर छापेमारी अभियान चलाएं और अवैध गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करें.

पुलिस के साथ तालमेल मिलाकर करें काम

एसपी अभिनव धीमान ने अवैध खनन, परिवहन और भंडारण के खिलाफ पुलिस अधिकारियों को सतर्कता बरतने एवं प्रशासनिक तालमेल के साथ कार्रवाई करने का निर्देश दिया. मद्य निषेध की समीक्षा में डीएम ने चेक पोस्ट पर कड़ी निगरानी रखने के साथ-साथ रजौली, गोविंदपुर और कौआकोल के समीप वैकल्पिक मार्गों पर विशेष नजर बनाये रखने को कहा. जब्त शराब और वाहनों के जब्तीकरण की समीक्षा के दौरान भूमि सुधार उपसमाहर्ता के न्यायालय में लंबित वादों का शीघ्र निष्पादन करने को कहा. शराब की होम डिलीवरी करने वालों की गिरफ्तारी बढ़ाने के लिए एसपी ने कड़े आदेश दिये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel