शहर में अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया में तेजी लाएं – एसडीओ
अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में स्थानीय लोगों का सहयोग लें अफसरयातायात व्यवस्था में सुधार करने के लिए प्रभावी कार्रवाई करनी होगी
प्रतिनिधि, नवादा नगर.
नवादा के सदर एसडीओ अमित अनुराग ने शहर में अतिक्रमण और यातायात व्यवस्था में सुधार को लेकर महत्वपूर्ण बैठक की. उन्होंने पदाधिकारियों को कई निर्देश दिये. एसडीओ ने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि शहर में अतिक्रमण को हटाने और यातायात व्यवस्था में सुधार करने के लिए प्रभावी कार्रवाई की जाये. उन्होंने कहा कि शहर के मुख्य मार्गों और बाजार क्षेत्रों से अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया में तेजी लायी जाये और यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित किया जाये. एसडीओ ने कहा कि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में स्थानीय लोगों का सहयोग लिया जाये और उन्हें जागरूक भी किया जाये. अतिक्रमण हटाने से शहर की सुंदरता और यातायात व्यवस्था में सुधार होगा. यातायात व्यवस्था में सुधार करने के लिए यातायात पुलिस को प्रभावी कार्रवाई करनी होगी. उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाये और यातायात व्यवस्था को सुचारु रूप से चलाने के लिए आवश्यक कदम उठाएं.बैठक में निम्न बिंदुओं पर चर्चा
बैठक में शहरी क्षेत्र में सुगम यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने, मुख्य मार्गों और बाजार क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया में तेजी लाने, जन सहयोग से यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित कराने, अवैध पार्किंग और सड़क किनारे ठेला-खोमचा आदि पर कार्रवाई करने और संवेदनशील व भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में पुलिस की सघन गश्ती और निगरानी करने जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गयी. बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी नवीन कुमार पांडेय, एसडीपीओ हुल्लास कुमार, यातायात पुलिस उपाधीक्षक ऋषभ रंजन, नगर पर्षद कार्यपालक पदाधिकारी डॉ अजीत शर्मा, प्रखंड अंचल अधिकारी विकेश कुमार सिंह समेत कई पदाधिकारी उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है