नारदीगंज के जफरा व काशीचक के पार्वती गांव में पुलिस ने की कार्रवाई
12 मोबाइल, डाटा शीट तथा एक बाइक जब्तदो विधि विरुद्ध किशोर भी को पकड़ायेप्रतिनिधि, नवादा,
काशीचक.
साइबर पुलिस ने साइबर अपराध में लिप्त चार साइबर अपराधियों को धर दबोचा है. इन साइबर अपराधियों के पास से छह मोबाइल व एक बाइक को भी जब्त किया है. साइबर पुलिस उपाधीक्षक सह थानाध्यक्ष प्रिया ज्योति ने बताया कि प्रतिबिंब पोर्टल पर दिख रहे नंबरों के आधार पर नारदीगंज थाना क्षेत्र के जफरा गांव में छापेमारी कर साइबर अपराध में संलिप्त चार साइबर अपराधियों को दबोचा गया है. इनमें दो किशोरों को विधि विरुद्ध निरुद्ध किया गया है और दो साइबर अपराधियों की पहचान जफरा गांव के उपेंद्र सिंह के बेटे विक्रम कुमार उर्फ मुन्ना व रंडजीत सिंह के बटे प्रिंस कुमार के रूप में हुई है. साइबर पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि साइबर अपराधी घनी फाइनेंस कंपनी से सस्ती दर पर लोन दिलाने के नाम पर भोले-भाले लोगों से ठगी करते थे. इस ठगी में शातिर साइबर अपराधियों ने नाबालिग लड़कों को शामिल किया है.काशीचक में तीन साइबर अपराधी
धरायेकाशीचक के शाहपुर ओपी क्षेत्र के पार्वती गांव में तुलसी पासवान के घर में पुलिस ने छापेमारी कर साइबर अपराध में लिप्त तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. ये सभी युवक बजाज फाइनेंस कंपनी से लोन दिलाने के नाम पर भोली-भाली जनता से ठगी करने में संलिप्त थे. उनके पास से छह मोबाइल, डाटा शीट को जब्त किया गया. शाहपुर थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पार्वती गांव स्थित तुलसी पासवान के घर में छापेमारी की गयी. घर से ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे युवक सचिन, नरेंद्र व नीतीश को गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने बताया कि सूचना पर त्वरित संज्ञान लेते हुए टीम गठित कर छापेमारी की गयी. इनमें तीन युवकों को हिरासत में लिया गया. इन युवकों की निशानदेही पर अन्य युवकों की तलाश की जा रही है. तीनों युवकों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है