22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

केंदुआ गांव में दो पक्षों में जबर्दस्त मारपीट, 12 पर प्राथमिकी दर्ज

Nawada news. मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के केंदुआ गांव में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. दोनों ओर से जमकर लाठी-डंडे चले और गांव का माहौल तनावपूर्ण हो गया.

आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने का भी आरोप प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के केंदुआ गांव में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. दोनों ओर से जमकर लाठी-डंडे चले और गांव का माहौल तनावपूर्ण हो गया. घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस हरकत में आयी और दोनों पक्षों से प्राप्त आवेदन के आधार पर कुल 12 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है. पहले पक्ष की ओर से पीड़ित रामनारायण कुमार ने थाने में लिखित शिकायत देते हुए गांव के ही विकास कुमार, नवलेश कुमार, रविंद्र सिंह, चिंता देवी, किंतु देवी, वंदना देवी, अंशु कुमारी, रामविलास सिंह, नीलम देवी और मनिता देवी पर गाली-गलौज, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है. वहीं, दूसरे पक्ष से रामविलास सिंह ने चौंकाने वाला आरोप लगाते हुए रामनारायण कुमार उर्फ सोनू और आंती थाना कादिरगंज निवासी देवाशीष रंजन के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है. आरोप है कि एक लड़की का आपत्तिजनक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिससे प्रतिष्ठा को गहरा आघात पहुंचा है. पुलिस ने दोनों पक्षों से मिली तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गयी है. घटना को लेकर गांव में दहशत का माहौल है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, वीडियो वायरल मामले की तकनीकी जांच भी शुरू कर दी गयी है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की दिशा में ठोस कदम उठाये जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel