नवादा न्यूज : ग्रैंड फिनाले 12 अप्रैल को धनबाद में
नवादा कार्यालय.
फैशन शो मिस्टर और मिस इंडिया 2025 के ग्रैंड फिनाले में नवादा के सिद्धार्थ और सना नजर आयेंगे. बताया जाता है कि फील स्टार की तरफ से मिस्टर और मिस इंडिया 2025 के फैशन शो का ग्रैंड फिनाले 12 अप्रैल को धनबाद के आइआइटी आइएसएम कॉलेज धनबाद झारखंड में होने जा रहा है. इस फैशन शो में इंडिया के कोने-कोने से मॉडल्स का चयन हुआ, जिसमें नवादा के सिद्धार्थ और सना का भी नाम शामिल है. नवादा के फैशन मॉडल रिशु बरनवाल बताते हैं कि सिद्धार्थ इससे पहले ओडी फिल्म मिस्टर स्टार ऑफ नवादा 2025 के फर्स्ट रनर अप रहा चुके हैं और सना पासवान ओडी फिल्म किड्स स्टार ऑफ नवादा 2025 की विनर रह चुकी हैं. रिशु ने कहा कि जिस तरह मुझे मॉडलिंग में लोग सपोर्ट और प्यार दे कर आगे बढ़ाया गया है, उसी तरह से मैं और नवादा के लोग इनलोगों को भी सपोर्ट कर के आगे बढ़ा रहा हूं. इसमें देश-विदेश के कई विजेता मॉडल जज के रूप में रहेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है