40 लीटर शराब के साथ दो धंधेबाज भी धराये
प्रतिनिधि, अकबरपुर.
अकबरपुर पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर छापामारी कर मारपीट मामले में आरोपित महिला समेत शराब धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार दो आरोपितों के पास से 40 लीटर महुआ शराब बरामद हुई है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य जांच के गिरफ्तार सभी छह आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. थानाध्यक्ष संजीत राम के नेतृत्व में की गयी छापामारी में थाना कांड के प्राथमिक अभियुक्त ओरैया के कमलेश राजवंशी व घानी के बबलू रविदास को गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि दोनों आरोपितों की गिरफ्तारी शराब मामले में हुई है. दोनों के पास से 40 लीटर देसी महुआ शराब जब्त हुई है. इसी प्रकार लक्ष्मीपुर गांव में छापामारी कर मारपीट के आरोपित जोधी चौहान उर्फ आयोध्या चौहान, सुकरण चौहान, गीता देवी व सुनीता देवी सभी ग्राम लक्ष्मीपुर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है