23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

175 लीटर महुआ शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

दो बाइकें जब्त, दो तस्कर फरार

दो बाइकें जब्त, दो तस्कर फरार

पुलिस को देख बाइक छोड़ भागे तस्कर

प्रतिनिधि, अकबरपुर.

स्थानीय थाना क्षेत्र के जाखे देवीपुर गांव के समीप गश्ती के दौरान पुलिस ने 175 लीटर महुआ शराब के साथ एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है, जबकि दो तस्कर फरार हो गये. मौके से दो बाइकें भी जब्त की गयी हैं. प्रभारी थानाध्यक्ष अलका कुमारी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि जंगल के रास्ते जाखे देवीपुर गांव आने वाली सड़क से दो बाइकों से शराब कहीं पहुंचायी जा रही है. सूचना के आलोक में अपने नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर गंतव्य स्थान पर पहुंचे. वहां पर जाखे देवीपुर गांव के समीप दो बाइकों से शराब तस्कर आ रहे थे. बाइक सवारों को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया. इसी बीच बाइक छोड़ तस्कर भागने लगे, तो पुलिस के जवानों ने एक तस्कर को पकड़ लिया. हालांकि, दो तस्कर फरार होने में सफल रहे. दोनों बाइकों की तलाशी ली गयी, तो दो बोरे में महुआ शराब बरामद हुई. 175 लीटर महुआ शराब जब्त की गयी. गिरफ्तार तस्कर की पहचान अकबरपुर थाना क्षेत्र के जाके देवीपुर गांव के राकेश यादव के पुत्र अरविंद कुमार के रूप में हुई है. जबकि बालेश्वर यादव के पुत्र पिंटू यादव, मंजू राजवंशी के पुत्र मनीष कुमार फरार हो गये, जो लोसिंगाना गांव के बताये जाते हैं. इस बाबत प्राथमिकी दर्ज कर तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel