परिवार नियोजन मेला
प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय.
जिलेभर में परिवार नियोजन पखवारा का आयोजन किया जा रहा है. इस पखवारे में जिलेभर के सभी प्रखंडों के स्वास्थ्य केंद्र के साथ-साथ सदर अस्पताल में भी परिवार नियोजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम में प्रतिदिन महिला व पुरुषों को परिवार नियोजन से संबंधित बातों की जानकारी दी जा रही है. जिला परिवार नियोजन सलाहकार शैलेश सिंह ने बताया कि राज्यसभा समिति की ओर से आयोजित कार्यक्रम को चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जा रहा है. जो भी महिला व पुरुष आ रहे हैं, उन्हें सदर अस्पताल में लगाये गये काउंटर पर परिवार नियोजन से संबंधित हर एक तरह की जानकारी उपलब्ध करायी जा रही है. विभाग के द्वारा महिलाओं का बंध्याकरण, महिलाओं का प्रसव पहचान, पीपीआइयूसीडी, आइयूसीडी, अंतरा, कंडोम, ईसी पिल्स, माला एन और छाया जनसंख्या स्थिरता पखवारा दिवस पर लोगों में नि:शुल्क वितरण किया जा रहा है.11 से 31 जुलाई तक चलेगा पखवारा
सदर अस्पताल में 11 जुलाई से शुरू पखवारे में 31 महिलाओं ने बंध्याकरण कराया और 10 महिलाओं को अंतरा की सूई, 1165 कंडोम, 31 ईसी पिल्स, 101 माला एन और 63 छाया दी गयी. यह पखवारा 31 जुलाई तक चलाया जायेगा.बता दें कि
एक और महिलाएं बढ़-चढ़कर परिवार नियोजन में हिस्सा ले रही हैं, तो पुरुष नसबंदी का अभी तक खाता नहीं खुला है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है