24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Crime: दामाद ने ससुर को ही कर लिया किडनैप, कर रहा था यह मांग, जानें पूरा मामला

Bihar Crime: बिहार के नवादा जिले में मांग न माने जाने पर दामाद ने ससुर को अगवा कर लिया. पुलिस ने इस मामले को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है.

Bihar Crime: नवादा जिले में पारिवारिक विवाद में एक दामाद ने ससुर को किडनैप कर लिया. दामाद उदय साहू ने स्टेशन रोड से अपने ससुर को दिनदहाड़े मंदिर से अगवा कर लिया. पीड़ित के परिजनों के मुताबिक उदय कुछ लोगों के साथ एक गाड़ी में आया और अपने ससुर संजीत कुमार को जबरदस्ती उसमें बिठाकर ले गया. इस घटना के बाद संजीत कुमार के परिवार वाले काफी डरे हुए हैं.

जानें मामला

उदय साहू की शादी 11 मई 2022 को संजीत कुमार की बेटी बबली कुमारी से हुई थी. उदय कोलकाता में रेलवे विभाग में कार्यरत है. उदय अपनी पत्नी बबली के साथ नहीं रहना चाहता था इसलिए तलाक की मांग कर रहा था. उसकी पत्नी के परिवार वाले उदय की मांग मांगने को तैयार नहीं थे. 14 फरवरी (शुक्रवार) को इस मामले की सुनवाई हुई. उदय ने इस दौरान तीन सप्ताह का वक्त मांगा. इसके बाद उदय ने कुछ प्लानिंग की और शनिवार को जब उसके ससुर संजीत कुमार मंदिर में पूजा कर रहे थे तो अपने कुछ लोगों के साथ आकर अपने ससुर को जबरन उठा लिया.

फ़िलहाल दंपति के बीच तलाक की प्रक्रिया पर भी बातचीत चल रही है. शादी होने के एक साल तक सब कुछ सही था लेकिन इसके बाद दोनों परिवारों के बीच विवाद शुरू हो गया. धीरे-धीरे मामला इतना बिगड़ गया कि अब तलाक तक की नौबत आ गई है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

मामले को लेकर पुलिस ने क्या कहा?

वर्तमान में उदय और बबली के बीच तलाक को लेकर बातचीत चल रही है, जिसके लिए कोर्ट से तीन हफ्ते का समय लिया गया है. उदय और बबली के मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी नीतीश कुमार ने बताया कि परिवार की शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है. हमारी टीम सभी पहलुओं की जांच कर रही है और जल्द ही कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें: Bihar Crime: टॉप-10 लिस्ट में शामिल कुख्यात हुआ गिरफ्तार, दियारा में फैला था आतंक

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel