खरौंध रेलवे स्टेशन के बेस कैंप को उड़ाने का मामला फोटो कैप्शन -पूछताछ करते एसटीएफ के जवान एवं अन्य प्रतिनिधि, रजौली सिरदला क्षेत्र के खरौंध रेलवे स्टेशन के बेस कैंप को उड़ाने के मामले में गुरुवार की देर शाम एक आरोपित के घर गया जी के गुरपा कैंप से आये एसटीएफ ने जरूरी पूछताछ की. इस दौरान एसटीएफ एसआई चंचल कुमार के अलावे सशस्त्र बल मौजूद रहे. बीते कुछ सप्ताह पूर्व रजौली पुलिस द्वारा कारू पंडित नामक एक आरोपित की तलाश की जा रही थी. इस दौरान पुरानी बस स्टैंड निवासी अर्जुन पंडित के पुत्र मनोज कुमार पंडित उर्फ कारू पंडित को भी पुलिस ने उठाकर जरूरी पूछताछ के बाद छोड़ दिया था. गुरुवार को एसटीएफ ने सबसे पहले हरदिया में छानबीन की. उसके बाद तकिया मुहल्ला आकर एसटीएफ ने कारू पंडित से मिलकर विस्तृत जानकारी ली. एसटीएफ से पूछताछ के दौरान कारू पंडित ने बताया कि वर्ष 2016 में रेलवे बेस कैंप को उड़ाने के मामले में किसी ने हमारा नाम डलवा दिया था. इसको लेकर वे 50 दिन से अधिक जेल में भी व्यतीत कर चुके हैं. आरोपित कारू पंडित ने बताया कि वे मजदूरी कर अपनी पत्नी और बच्चों का पालन-पोषण कर रहे हैं. साथ ही कारू पंडित से जानकारी मिलने के बाद एसटीएफ पुनः वापस गुरपा कैंप लौट गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है