अब रात में भी रहेगी रौशनी प्रतिनिधि, नवादा नगर. शहर के वार्ड संख्या 24 के लोगों के लिए राहत की खबर है. नगर परिषद की ओर से वार्ड में स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य किया जा रहा है, जिससे अब यह क्षेत्र रात में भी रोशनी से जगमग रहेगा. पहले इस इलाके में अंधेरा रहने से राहगीरों और स्थानीय लोगों को काफी परेशानी होती थी. खासकर, महिलाओं और बुजुर्गों को रात में आने-जाने में डर बना रहता था. वार्ड में दर्जनों एलइडी स्ट्रीट लाइटें लगवा दी गयी हैं. इससे न केवल रौशन हुई है, बल्कि अपराध की घटनाओं पर भी अंकुश लगेगा. वार्ड पार्षद मौजी राम ने बताया कि आगे भी अन्य गलियों और सार्वजनिक स्थलों पर लाइटें लगायी जा रही हैं, ताकि वार्ड पूरी तरह से रोशन रह सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है