23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नाव दुर्घटनाओं से बचाव के लिए छात्रों को मिला प्रशिक्षण

NAWADA NEWS.रामलाल इंटर स्कूल तारगीर ने महत्वपूर्ण पहल करते हुए 'सजग' नाम से एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया. प्रभारी प्रधानाध्यापक राणा रंजीत आजाद ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों और स्थानीय समुदाय को नाव दुर्घटनाओं से बचाव के तरीकों और जल सुरक्षा के महत्व के बारे में शिक्षित करना था.

रामलाल इंटर स्कूल में ”सजग” कार्यक्रम का आयोजन

प्रतिनिधि, रजौली

रामलाल इंटर स्कूल तारगीर ने महत्वपूर्ण पहल करते हुए ”सजग” नाम से एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया. प्रभारी प्रधानाध्यापक राणा रंजीत आजाद ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों और स्थानीय समुदाय को नाव दुर्घटनाओं से बचाव के तरीकों और जल सुरक्षा के महत्व के बारे में शिक्षित करना था. यह आयोजन ऐसे समय में हुआ है, जब बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदाओं के दौरान नाव दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है. इस कार्यक्रम को छात्रों के लिए रोचक और जानकारीपूर्ण बनाने के लिए कई गतिविधियों का समावेश किया गया. बच्चों ने अपनी गीतों, भाषणों और पेंटिंग्स के माध्यम से जल सुरक्षा के प्रति अपनी समझ को बखूबी व्यक्त किया. इसके अलावा, एक निबंध प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी, जिसमें छात्रों ने नाव सुरक्षा से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर अपने विचार प्रस्तुत किये. इन रचनात्मक प्रतियोगिताओं ने न केवल छात्रों के ज्ञान को बढ़ाया, बल्कि उन्हें इस गंभीर विषय पर गहरायी से सोचने के लिए भी प्रेरित किया. स्कूल के प्रधानाचार्य राणा रंजीत सिंह ने कहा कि नाव दुर्घटनाएं विशेषकर बाढ़ के मौसम में एक गंभीर समस्या हैं. हमारा मानना है कि”सजग” जैसे कार्यक्रम छात्रों को आपातकालीन स्थितियों का सामना करने के लिए तैयार करते हैं और उन्हें जीवन बचाने वाले महत्वपूर्ण कौशल सिखाते हैं. हमारा लक्ष्य सिर्फ शिक्षा देना नहीं, बल्कि छात्रों को एक जिम्मेदार और जागरूक नागरिक बनाना है, जो अपने और दूसरों के जीवन की रक्षा कर सके. इस जागरूकता अभियान को स्कूल प्रशासन, शिक्षकों और छात्रों के सामूहिक प्रयासों से सफल बनाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel