मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित
प्रतिनिधि, नवादा नगर.
जिले में मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण, सुरक्षित और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर मंगलवार को सदर अनुमंडल कार्यालय में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता सदर अनुमंडल पदाधिकारी अमित अनुराग ने की. बैठक में जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने भाग लिया. बैठक में सभी पक्षों की बातों को सुनने के बाद एसडीओ ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि ताजिया का प्रदर्शन रात्रि 10 बजे तक ही संपन्न कराना होगा. उन्होंने मुहर्रम के मुख्य मार्गों पर बिजली के जर्जर तारों की मरम्मत और पानी की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिया. उन्होंने यह भी जानकारी दी कि भदौनी में ताजियादारों के साथ अलग से बैठक की जायेगी, ताकि स्थानीय समस्याओं का समाधान किया जा सके. बैठक में समाजसेवी नेजाम खान ने कहा कि इस बार ताजियादारों की ओर से बिजली समस्या को लेकर अलग से एक बैठक भी की जा रही है, ताकि पर्व के दौरान बिजली की आपूर्ति बाधित नहीं हो. मौके पर सदर एसडीपीओ हुल्लास कुमार, नगर थाना प्रभारी अविनाश कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर पंकज झा, बीडीओ आलोक रंजन, पूर्व नगर अध्यक्ष संजय साव, नेताजी सुभाष चंद्र बोस ब्रिगेड के अध्यक्ष मनीष सिन्हा, समाजसेवी जितेंद्र कुमार जीतू, विनय यादव, चंद्रिका यादव, प्रिंस तमन्ना, और नगर परिषद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि कैलाश विश्वकर्मा समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है