शिक्षकों को दी भावभीनी विदाई
प्रतिनिधि, अकबरपुर.
अकबरपुर इंटर विधालय की शिक्षिका बिंदु कुमारी का तबादला गोविंदपुर प्रखंड स्थित उत्क्रमित इंटर विद्यालय माधोपुर में हो गया. तबादले के बाद सोमवार को विद्यालय परिसर में एक सादे समारोह का आयोजन कर शिक्षिका को विदाई दी गयी. विदाई समारोह में सहायक शिक्षक सत्य प्रकाश ने कहा कि शिक्षिका जितने दिन भी स्कूल में रही, वह बच्चों को अच्छी शिक्षा देती रही है. अब उनका तबादला प्रधानाध्यापक के पद पर हो जाने से स्कूल परिवार पूरी तरह खुश है. मौके पर शिक्षक रवि भूषण, सुधीर कुमार सिंह, कौशलेंद्र कुमार, किशोर कौशल, सियाराम कपूर, सोनी कुमारी व प्रीति कुमारी मौजूद थीं. प्रधानाध्यापक बनने पर सभी ने शिक्षिका को बधाई दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है