प्रतिनिधि, नवादा नगर
अखिल भारतीय मौर्य शिक्षक सह शिक्षा मंच के तत्वावधान में रविवार को रामवृक्ष प्रसाद शिक्षक सम्मान, उत्कृष्ट नागरिक सम्मान व मुंद्रा देवी प्रतिभा सम्मान समारोह-2025 का आयोजन शहर के मौर्या गार्डन में किया गया. समारोह के मुख्य अतिथि औरंगाबाद के सांसद अभय कुशवाहा ने शिक्षकों को समाज का चरित्र निर्माता बताते हुए मंच के प्रयासों की सराहना की. अध्यक्षता संरक्षक रामकिशुन महतो ने की, जबकि मंच संचालन नागेंद्र प्रसाद और डॉ विनीता कुमारी ने किया. इस अवसर पर मंच के प्रदेश अध्यक्ष महादेव प्रसाद, सचिव रामानंद प्रसाद, पूर्व सांसद प्रत्याशी श्रवण कुशवाहा, जिलाध्यक्ष विनोद प्रसाद, कुंदन वर्मा, शैलेंद्र कुमार, ललिता कुमारी, डॉ बसंत प्रसाद समेत कई अतिथि मौजूद थे. कार्यक्रम में समाजसेवियों, शिक्षकों और इंटरमीडिएट परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 550 से अधिक छात्र-छात्राओं को मोमेंटो, शॉल और उपहार देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में शहर और ग्रामीण क्षेत्रों से भारी संख्या में लोग पहुंचे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है