विकसित भारत के अमृत काल, सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के 11 साल पूरे
प्रतिनिधि, नवादा नगर.
भारतीय जनता पार्टी नवादा ने विकसित भारत के अमृत काल, सेवा, सुशासन व गरीब कल्याण के 11 साल पूरे होने पर बुधवार को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया. कार्यक्रम का नेतृत्व युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष सह कार्यक्रम संयोजक अभिजीत कुमार सिन्हा ने किया. भाजपा जिला कार्यालय में प्रधानमंत्री मोदी के विकसित भारत की प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश प्रवक्ता डॉ रामसागर सिंह उपस्थित रहे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने विकसित भारत के अमृत काल में सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के विकास की नयी यात्रा तय की है. इस कार्यक्रम के दूसरे चरण में नवादा परिसदन में प्रदेश प्रवक्ता डॉ रामसागर सिंह ने प्रेसवार्ता को संबोधित किया़ उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की हर योजना के केंद्र में जनकल्याण और आम नागरिक के जीवन को आसान करने के साथ-साथ देश के वैश्विक स्तर पर नये आयाम देने की भावना रही है. 11 वर्षों में मोदी सरकार ने सीमा सुरक्षित की, अर्थव्यवस्था मजबूत की और टेक्नोलॉजी को जन-जन तक पहुंचाया.गिनायीं मोदी सरकार की उपलब्धियां
डॉ रामसागर सिंह ने बताया कि भारत का रक्षा निर्यात 34 गुना बढ़कर 23,622 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. नक्सल प्रभावित जिले घटकर गिनती के रह गये हैं और नक्सली घटनाओं में 70 प्रतिशत की कमी आ गयी है. आज भारत विश्व की चौथी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है. इस कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्र के प्रतिष्ठित लोग उपस्थित हुए. कार्यक्रम में मोदी सरकार के 11 साल बेमिसाल पर चर्चा हुई़ मौके पर जिला के वरिष्ठ चिकित्सक विमल प्रसाद, महेश कुमार, कुणाल कुमार, राष्ट्रीय खिलाड़ी राहुल यादव, रवि रंजन, करण यादव, अधिवक्ता अरविंद शर्मा, दीपक कुमार एवं कई व्यापारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 साल के कार्यकाल का कई उपलब्धि बताया साथ मे भाजपा के जिला महामंत्री शैलेंद्र शर्मा, अरविंद गुप्ता, गौरव शांडिल्य, नंदकिशोर चौरसिया, जिला उपाध्यक्ष तेजस सिन्हा, प्रमोद चंद्रवंशी, पुनीता बरनवाल, जिला मंत्री निशा राजवंशी, मीडिया प्रभारी गुलशन कुमार, मनीष सिन्हा, चंदन राजवंशी, जिला प्रवक्ता राधेश्याम चौधरी, चंदन सिंह, सह कोषाध्यक्ष तरुण राजवंशी, सोशल मीडिया संयोजक संदीप कुमार, नगर मंडल अध्यक्ष उत्तरी शिवरानी केसरी आदि लोग उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है