नवादा न्यूज : सुल्तानपुर गांव की घटना
वारिसलीगंज.
स्थानीय थाना क्षेत्र की मंजौर पंचायत स्थित सुल्तानपुर गांव निवासी धर्मेंद्र प्रसाद के 12 वर्षीय पुत्र गौरव कुमार की मौत बालू धंसान से दबने से हो गयी. बताया गया कि मंगलवार को गौरव अपने दोस्तों के साथ नदी में था. इस दौरान गौरव के ऊपर बालू का धंसान गिर गया. इससे दबकर गौरव की मौत हो गयी. हालांकि, इस दौरान मृतक के साथ रहे दोस्तों ने शोर मचाना शुरू किया. हल्ला सुनकर काफी संख्या में ग्रामीण पहुंचे और गौरव को बालू से निकाला गया. परंतु, तब तक गौरव की मौत हो गयी थी. इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और इस मामले की जांच की गयी. इसके बाद मृतक के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. गौरव की असमय मौत से माता-पिता व अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. साही ही गांव में मातम का माहौल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है