बदमाशों ने हत्या कर शव को बधार में फेंक
प्रतिनिधि,
नारदीगंज.
नारदीगंज थाना क्षेत्र की मसौढ़ा पंचायत के जोराबर बिगहा गांव के बधार में सोमवार की सुबह में पुलिस ने एक किशोर का शव बरामद किया. किशोर की रविवार की देर गला रेत कर हत्या कर दी गयी थी. हत्या के बाद बदमाशों ने उसके शव को बधार में फेंक दिया. सोमवार की सुबह में जब ग्रामीण खेत की ओर गये, तो देखा कि सड़क के नीचे गड्ढे में एक किशोर का शव फेंका हुआ है. शोर मचाने के बाद काफी संख्या में लोग जुट गये और शव की शिनाख्त की. मृतक की पहचान जोराबर बिगहा गांव के सुरेंद्र चौहान के 17 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार के रूप में हुई. इस घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद किया है. इस मामले को लेकर सोमवार को घटनास्थल पर पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान पहुंचे. इसके अलावा थानाध्यक्ष प्रभा कुमारी व पुलिस पदाधिकारी पुलिस बल के साथ पहुंचे और एसएफएल की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गयी.परिवार को मिलेगा न्याय
एसपी ने परिवार को न्याय दिलाने आश्वासन दिया है. कहा कि इस कांड में संलिप्त लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. पुलिस हर बिंदु पर छानबीन कर रही है. उन्होंने कहा कि जानकारी प्राप्त हुई है कि सोनू रविवार की रात में अपने दोस्त के साथ घर से 8:30 बजे निकला था. लेकिन, सुबह उसका शव गांव के निकट बधार में बरामद हुआ है. इधर, पुलिस ने शव को जब्त कर कानूनी प्रक्रिया के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया है. पुलिस ने कहा कि इस घटना में शामिल लोगों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
इस घटना के बाद मृतक के स्वजन व शुभचिंतकों में मातम छा गया. लोगों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था. सांत्वना देने के लिए लोगों का तांता लगा रहा. पीड़ित परिवार ने घटना में संलिप्त लोगों पर कड़ी कार्रवाई की मांग जिला प्रशासन से की है. मृतक दो भाई व एक बहन है. बहन की शादी हो गयी है. दूसरा भाई छोटा है. पिता ईंट भट्ठा पर मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता है. संवाद प्रेषण तक पुलिस के अनुसार अभी तक आवेदन अप्राप्त था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है