नवादा कार्यालय.
रोटरी क्लब ऑफ़ नवादा का 26वां इंस्टालेशन सेरेमनी कार्यक्रम 18 जुलाई शुक्रवार को शाम 6:00 बजे से आयोजित की जायेगी. कार्यक्रम में अतिथि के रूप में जोन 6 के अधिकारी बिंदु सिंह व अधिकारी जोगेश गंभीर शामिल होंगे. इसकी जानकारी देते हुए अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद व सेकेट्री आदित्य कुमार ने बताया कि अग्रवाल पेट्रोल पंप के पास वंदना पैलेस में यह कार्यक्रम होगा, जिसमें सभी रोटरी क्लब के सदस्य शामिल रहेंगे. आयोजन को सफल बनाने में असिस्टेंट गवर्नर नवीन कुमार सिन्हा, डॉ आरपी साहू आदि जुड़े हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है