नक्सलबाड़ी आंदोलन के रचनाकार थे चारु मजूमदार
कार्यकर्ताओं ने पार्टी मजबूत करने का लिया संकल्प
प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय
नक्सलबाड़ी आंदोलन के रचनाकार व भाकपा माले के संस्थापक महासचिव चारु माजूमदार के 53वें शहादत दिवस को संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया. कार्यक्रम जिला कार्यालय में आयोजित की गयी. 53वें शहादत दिवस कार्यक्रम दौरान सभी सदस्यों ने सर्वप्रथम उनके चित्र पर माल्यार्पण कर व एक मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी. इस दौरान चारु मजूमदार अमर रहे, कॉम सीएम को लाल सलाम, नक्सलबाड़ी नहीं मरा है नहीं मरेगा जैसे नारा को बुलंद किया. भाकपा माले जिला सचिव भोला राम ने कहा ऐसे समय में चारु मजूमदार का 53 वा शहादत दिवस मना रहे, जब पूरा देश फासीवादी हमले का सामना कर रहे हैं. संविधान व लोकतंत्र आज खतरे में है. उन्होंने कहा भाजपा नीतीश बिहार की गद्दी हथियाने के लिए चुनाव आयोग को आगे कर बिहारवासियों से मताधिकार छीनने के लिए नागरिकता का प्रमाण पत्र मांग रहा है, यह प्रमाण पत्र गरीबों के पास नहीं है. नागरिकता प्रमाण पत्र नहीं देने पर वोट के अधिकार से वंचित कर दिया जायेगा, जिसे बिहार कभी बर्दाश्त नहीं करेगा. कार्यक्रम में जिला कमेटी सदस्य सुदामा देवी , गोप गुटबाजी नेता दिनेश प्रसाद , अनुज प्रसाद , महावीर राम , नरेश राम ,रंजू देवी , समकलिया देवी, सुनैना देवी, मिश्री गोप समेत बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे.।डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है