कैप्शन- खंडित की गयी प्रतिमा. अकबरपुर. प्रखंड मुख्यालय स्थित कस्बा पचरुखी पंचायत खुरी नदी खेल मैदान में बनायी जा रही बुद्ध प्रतिमा को असामाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया है. प्रतिमा के क्षतिग्रस्त किये जाने से बुद्ध के अनुनयायियों में आक्रोश है. घटना की सूचना थानाध्यक्ष को दी गयी है. पूर्व मुखिया संजय कुमार कुशवाह का आरोप है कि बोधगया महाबोधि मंदिर के सौजन्य से उक्त प्रतिमा उपलब्ध कराया गया था. प्रतिमा को खेल मैदान में स्थापित किया गया था. बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर धूमधाम के साथ पूजा-अर्चना व प्रसाद का वितरण किया जाता रहा है. ऐसे में असामाजिक तत्वों द्वारा प्रतिमा के तोड़े जाने से बुद्ध प्रेमियों में आक्रोश गहराने लगा है. इस बीच मुखिया सरोज देवी, समाजसेवी ब्रम्हचारी प्रसाद आदि ने बुद्ध की प्रतिमा को तोड़े जाने की निंदा करते हुए प्रशासन से असामाजिक तत्वों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने की मांग की है. बता दें खुरी नदी की परती भूमि पर अकबरपुर हाट पर से पचरुखी व भूमई तक कब्जा करने की होड़ मच गयी है. स्थानीय प्रशासन मूकदर्शक बना या तो तमाशबीन बनी है या फिर भूमि माफियाओं को संरक्षण प्रदान कर रही है. ऐसे में बुद्ध प्रतिमा को तोड़े जाने में भूमाफियाओं की भूमिका महत्वपूर्ण मानी जा रही है. फिर मामले की निष्पक्ष जांच की आवश्यकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है