फोटो कैप्शन-हजरत अब्दुल्ला शाह बाबा का मजार. अकबरपुर. माखर गांव स्थित हजरत अब्दुल्ला शाह बाबा के मजार पर दो दिनों तक लगने वाले सालाना उर्स का आयोजन किया गया. उर्स कमेटी के सदर मो मोइजउद्दीन उर्फ लटन जी और सचिव मो कासीम उर्फ नन्हू जी ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी धूमधाम से उर्स मनाया जायेगा. उन्होंने यह भी बताया कि दो दिनों तक चलने वाले उर्स में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ लगती है. इस मौके पर पूर्व एमएलसी सलमान रागीव एवं पूर्व विधायक कौशल यादव भी हजरत अब्दुल्ला शाह के मजार पर चादरपोशी करेंगे. मो कासिम ने बताया कि 11 अप्रैल को उर्स का चदरा चढ़ाया जायेगा और 12 अप्रैल को कव्वाली का आयोजन किया जायेगा. इसमें लखनऊ के सनम वारसी व मुंबई के गुलाम हबीब वारसी कव्वाल के द्वारा कव्वाली प्रस्तुत किया जायेगा. माखर में उर्स के आयोजन में हिंदू-मुसलमान की ओर से मिल-जुल कर किया जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है