22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भारी बारिश से धनार्जय नदी का पुल हुआ क्षतिग्रस्त

Nawada news. नवादा जिले में नवादा और नारदीगंज को जोड़ने वाला धनार्जय नदी पुल बारिश के कारण बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है.

नवादा, नारदीगंज रोड को जोड़ता है यह पुल, आवागमन पर खतरा मंडराया फ़ोटो कैप्शन – बारिश से धंसा पुल. प्रतिनिधि, नवादा नगर नवादा जिले में नवादा और नारदीगंज को जोड़ने वाला धनार्जय नदी पुल बारिश के कारण बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. बुधवार रात हुई भारी बारिश के बाद नदी में अचानक आई बाढ़ से पुल के नवादा की ओर स्थित पिलर के पास की जमीन धंस गयी, जिससे पुल की संरचना को गंभीर नुकसान पहुंचा है. वर्ष 2011 में करोड़ों रुपए की लागत से बना यह पुल 12 से अधिक गांवों के लोगों के लिए मुख्य आवागमन मार्ग है. लेकिन जमीन धंसने के कारण अब इस पुल पर लोगों का आना-जाना जोखिम भरा हो गया है. रोजमर्रा के कार्यों और बाजार तक पहुंचने के लिए इसी पुल पर निर्भर रहने वाले ग्रामीण अब परेशान हैं. स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से पुल की तत्काल मरम्मत की मांग की है. ग्रामीणों का कहना है कि यदि शीघ्र मरम्मत नहीं की गई और बारिश का दौर जारी रहा, तो पुल के पास और भी जमीन धंस सकती है, जिससे पुल पूरी तरह आवागमन के लिए बंद हो सकता है. इससे क्षेत्र के हजारों लोगों की दैनिक जिंदगी पर गहरा असर पड़ेगा. ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं की गई, तो वे आंदोलन को मजबूर होंगे. उन्होंने जिला प्रशासन से अपील की है कि संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए तत्काल तकनीकी टीम भेजी जाए और पुल की मरम्मत कार्य शुरू किया जाए, ताकि आमजन को राहत मिल सके और परिवहन व्यवस्था बहाल हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel