27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय के नव निर्मित भवन का उद्घाटन

मलिकपुर नेमदारगंज पंचायत में आयोजित किया गया समारोह

अकबरपुर. प्रखंड की मलिकपुर नेमदारगंज पंचायत में सोमवार को उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय का उद्घाटन हिसुआ विधायक नीतू सिंह व राजद जिलाध्यक्ष उदय यादव ने किया. नवनिर्मित भवन के उद्घाटन से शिक्षकों के साथ छात्र-छात्राओं को राहत मिलेगी. उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने विद्यालय भवन बनाने की मांग थी. अब छात्रों को पढ़ने में कोई परेशानी नहीं होगी. उद्घाटन के बाद विद्यालय परिवार की ओर से विधायक नीतू सिंह को प्रधानाध्यापक ने बुके व अंग-वस्त्र देकर स्वागत किया गया. स्थानीय मुखिया सह राजद जिलाध्यक्ष उदय यादव मौके पर मौजूद रहे. हिसुआ विधायक नितु सिंह ने कहा कि बच्चे की भविष्य को लेकर काम किया गया है. अभिभावक, जो बच्चों को नहीं पढ़ाते हैं, वो अपने बच्चे की हत्या करने जैसा अपराध करते हैं. विधायक ने कहा कि अकबरपुर प्रखंड में छह करोड़ की लागत से डिग्री कॉलेज बनाने की स्वीकृति मिली है. इसी तरह प्रखंड के सभी पंचायत में इंटर विद्यालय हो जाने से बच्चे व बच्ची अपने पंचायत में अच्छे से पढ़ाई करने की सलाह सभी को दी. राजद जिलाध्यक्ष उदय यादव ने कहा कि नेमदारगंज में उच्च माध्यमिक विद्यालय की पढ़ाई शुरू हो जाने से क्षेत्र के बच्चे, जो नवादा सहित अन्य जगह जाते थे, वह अब अपने गांव पंचायत में अच्छी पढ़ाई कर गांव पंचायत प्रखंड के नाम रोशन करेंगे. मौके पर प्रधानाध्यापक कुश कुमार, इंटर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अनिल कुमार, अमित कुमार, ओम प्रकाश, पंकज कुमार सहित दर्जनों ग्रामीण शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel