23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण कार्य का डीसीएलआर ने लिया जायजा

Nawada news. पकरीबरावां में गुरुवार को भूमि सुधार उप समाहर्ता ने मतदाता गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम की प्रगति का जायजा लिया.

मीडिया से दूरी और बीएलओ की लापरवाही बनी चर्चा का विषय फोटो–बैठक में मौजूद अधिकारी. प्रतिनिधि, पकरीबरावां पकरीबरावां में शुक्रवार की दोपहर भूमि सुधार उप समाहर्ता ने मतदाता गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम की प्रगति का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान डीसीएलआर ने आपूर्ति कार्यालय परिसर में उपस्थित बीएलओ से काम की स्थिति की जानकारी ली और कई आवश्यक निर्देश भी दिये. लेकिन इस दौरान एक अलग ही दृश्य सामने आया, जब निरीक्षण के समय मौजूद पकरीबरावां के विभिन्न समाचार पत्रों के संवाददाताओं को डीसीएलआर ने फोटो खींचने व वीडियो बनाने से मना कर दिया. मीडियाकर्मी जब उनसे बात करने और कुछ शिकायतें साझा करने का प्रयास कर रहे थे, तो वे बिना कोई प्रतिक्रिया दिये अपने वाहन में बैठकर रवाना हो गये. ग्रामीणों और संवाददाताओं का आरोप है कि बीएलओ द्वारा डोर-टू-डोर सर्वे में लापरवाही बरती जा रही है. कई घरों में अब तक न तो आवेदन पत्र पहुंचे हैं और न ही किसी बीएलओ की उपस्थिति दर्ज हुई है. वहीं, कुछ बीएलओ केवल औपचारिकता निभा रहे हैं, जिससे अभियान की विश्वसनीयता पर सवाल उठ रहे हैं. जिले में जहां डीएम रवि प्रकाश और डीडीसी प्रियंका रानी जैसे अधिकारी इस कार्य को लेकर सजग हैं और लगातार समीक्षा बैठक कर रहे हैं. वहीं, पकरीबरावां प्रखंड में बीएलओ की सुस्ती और अधिकारियों का मीडिया से दूरी बनाना कई सवाल खड़े कर रहा है. लोगों का कहना है कि यदि समय रहते सुधार नहीं हुआ, तो मतदाता सूची की शुद्धता प्रभावित हो सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel