24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सड़क हादसे में किशोर की मौत, एक की हालत गंभीर

हिसुआ-राजगीर पथ बगोदर पेट्रोल पंप के पास हुआ हादसा

हिसुआ. हिसुआ-राजगीर पथ एनएच 82 पर बगोदर पेट्रॉल पंप के समीप शनिवार को देर शाम सड़क हादसे में एक किशोर की मौत हो गयी. वहीं, एक व्यक्ति जख्मी हो गया. मृत किशोर की पहचान नारदीगंज के फाजिलपुर निवासी पारस कुमार के बेटे अमन कुमार के रूप में की गयी. घटना में एक और व्यक्ति के जख्मी होने की बातें सामने आ रही है. घटना के बाद दोनों घायलों को इलाज के लिए हिसुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. इसके बाद प्राथमिक इलाज के बाद नवादा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. नवादा जाने के दरम्यान रास्ते में अमन की मौत हो गयी. नवादा अस्पताल पहुंचने पर अमन को मृत घोषित किया गया. दूसरा, नारदीगंज के ही फाजिलपुर का रहने वाला है. उसे नवादा में इलाज के बाद पावापुरी बिम्स रेफर किया गया है. उसका इलाज चल रहा है. हिसुआ अस्पताल के कर्मियों से मिली जानकारी के अनुसार, दोनों बुरी तरह से जख्मी थे. अमन की हालत गंभीर थी. ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक और कर्मियों ने उन्हें प्राथमिक इलाज के बाद रेफर कर दिया. नवादा अस्पताल कर्मियों ने बताया कि रात को ही पोस्टमार्टम का काम कर दिया गया था. मामले पर थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि सूचना के बाद पुलिस को हिसुआ अस्पताल भेजा गया, लेकिन उससे पहले वह एंबुलेंस से नवादा जा चुका था. उऩ्होंने बताया कि मामले को लेकर अभी तक थाने में किसी तरह का आवेदन नहीं आया है. बताया जाता है कि अज्ञात बस से दुर्घटना होने की बातें बतायी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel