हर-हर महादेव तथा बोलबम के जयघोष से गूंज उठा शिवालय पकरीबरावां. सावन माह की दूसरी सोमवारी को बाबा पर जल चढ़ाने को लेकर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. इस दौरान लोग अपने समीपवर्ती शिवालय पहुंचकर भगवान भोले को जल चढ़ा रहे हैं. इस अवसर पर शिवालयों को आकर्षक ढंग से सजाया गया. पकरीबरावां प्रखंड मुख्यालय अवस्थित देवी स्थान शिवालय, मुख्य बाजार अवस्थित शिवालय, पकरी शिवालय, कचना शिवालय, धमौल तालाब के समीप शिवालय, धमौल पुराना थाना में शिवालय, ढोंढ़ा गांव, रेवार गांव, धरहरा गांव अवस्थित शिवालय समेत विभिन्न शिवालयों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. सुबह से ही शिवलिंग पर जलाभिषेक करने का सिलसिला शुरू हुआ, जो देर शाम तक चलता रहा. श्रद्धालुओं ने अपने-अपने तरीके से शिव की पूजा-अर्चना कर जीवन की मंगल कामना की. इस दौरान लोगों में भगवान भोलेनाथ से अमन शांति और उन्नति का आशीर्वाद मांगा है. दूसरी सोमवारी को भोले बाबा की भक्ति परवान पर रही. महिलाओं में सोमवारी को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला. सोमवारी को महिलाओं ने उपवास रखकर महादेव की पूजा-अर्चना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है