23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नवादा : जिले को मिली 27 करोड़ की सौगात

नवादा न्यूज : मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत शहरी क्षेत्रों में होगा विकास कार्य

नवादा न्यूज : मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत शहरी क्षेत्रों में होगा विकास कार्य

नवादा कार्यालय.

मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत जिले के नगर निकायों में विभिन्न विकास कार्यों के लिए 27.12 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. इसकी जानकारी देते हुए डीएम रवि प्रकाश ने बताया कि इसमें नगर विकास एवं आवास विभाग से 13.40 करोड़ रुपये, मगध प्रमंडल आयुक्त के स्तर से 8.70 करोड़ रुपये तथा डीएम फंड से 5.02 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति मिली है. डीएम ने बताया कि नगर पर्षद नवादा में भगत सिंह चौक का जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण, आंबेडकर पार्क का विकास, जेपी चौक का पुनर्विकास समेत टाउन हॉल के पास के तालाब का जीर्णोद्धार एवं खाली पड़े स्थल को पार्क के रूप में विकास किया जायेगा.

इसके अलावा मंगर बिगहा पुल से बुधौल होते एनएच-20 तक आरसीसी नाले का निर्माण, हरिश्चंद्र तालाब से सुमंगलम होटल होते बरहगैनिया पइन तक आरसीसी नाले और ढक्कन निर्माण कार्य तथा गोवर्धन मंदिर से यादव चौक-वीआइपी कॉलोनी होते हुए गोनावां आहर तक नाला व सड़क निर्माण के लिए कुल 17.12 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. इन योजनाओं का कार्यान्वयन बुडको से किया जायेगा तथा कार्य इ-निविदा प्रक्रिया के माध्यम से पूरा किया जायेगा. अधिकारी ने कहा कि एजेंसी को छह महीनों के अंदर काम पूरा करना है. कार्य की क्वालिटी जांच के लिए अधिकारी की जिम्मेदारी रहेगी. योजना के कार्य की निगरानी के लिए पूरी व्यवस्था बनायी गयी है.

नगर पर्षद वारिसलीगंज

नगर पर्षद वारिसलीगंज में पटेल चौक का जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण, थाना चौक से रेलवे गुमटी तक सड़क के दोनों ओर आरसीसी ड्रेन का निर्माण तथा वारिसलीगंज मेन रोड से चांदनी चौक, मस्जिद होते हुए बाइपास तक नाले के निर्माण पर कुल 3.91 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे.

नगर पर्षद हिसुआ

हिसुआ नगर पर्षद क्षेत्र में वार्ड नंबर नौ एवं 10 में फुलवरिया पूर्वी पइनन से एनएच-28 (किशोरी यादव के घर के पास) तक पीसीसी सड़क का निर्माण, चंचल बाबू के घर से नवीन सिंह (भदसेनी) के घर तक आरसीसी नाले व ढक्कन का निर्माण, विश्व शांति चौक से एलआइसी कार्यालय होते हुए चुनचुन सिंह के घर तक नाला व ढक्कन निर्माण तथा विश्व शांति चौक से मुन्ना हलवाई के घर होते हुए महालक्ष्मी टॉकीज के सामने पुल तक आरसीसी नाला व ढक्कन निर्माण पर कुल 3.98 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे.

नगर पंचायत रजौलीरजौली नगर पंचायत में महादेव मोड़ से सीरोडाबर गांव तक सड़क निर्माण तथा वार्ड नंबर 12 में थाना रोड से ट्रांसफाॅर्मर होते हुए महसई सीमा तक सड़क निर्माण के लिए कुल 2.11 करोड़ रुपये आवंटित किये गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel