बोलबम से गूंजा शहर, कांवरियों के लिए शुरू हुई श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन
गेरूआ रंग के वस्त्र और कांवरियां से सजे बाजार
प्रतिनिधि, नवादा नगर
सावन महीने की शुरुआत होते ही नवादा जिले में धार्मिक उल्लास और श्रद्धा का अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है. रेलवे स्टेशन हो या बाजार, हर जगह गेरुआ वस्त्रधारी कांवरियों की चहल-पहल ने माहौल को भक्तिमय बना दिया है. बोलबम के नारों से शहर गूंजने लगा है और बाबा वैद्यनाथधाम की ओर जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती जा रही है. इस बीच रेलवे ने भी कांवरियों की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम किये हैं.रांची से भागलपुर तक श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन
श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे ने श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन (08646) चालू किया है. यह ट्रेन 10 जुलाई से 10 अगस्त तक हर सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को रांची से भागलपुर के बीच चलेगी. ट्रेन रात्रि 11:00 बजे रांची से प्रस्थान करेगी और सुबह 06:12 बजे नवादा स्टेशन पर दो मिनट के लिए रुकेगी.इस विशेष ट्रेन का रूट कुछ इस प्रकार है
रांची, मुरी, बरकाकाना, हजारीबाग टाउन, कोडरमा, पैमार, तिलैया, नवादा, वारिसलीगंज, शेखपुरा, किऊल, जमालपुर, सुल्तानगंज और भागलपुर.ट्रेन में छह सेकेंड क्लास, जनरल, 12 स्लीपर, 1 थर्ड एसी, 1 सेकंड एसी और 2 दिव्यांग सह गार्ड कोच हैं.गेरुआ वस्त्रों से सजे बाजार: कांवरियों की खरीदारी से चमका कारोबार
सावन के पहले दिन से ही नवादा के बाजारों में रौनक देखने को मिल रही है है. गेरुआ वस्त्रों की दुकानों पर भीड़ लगी रही. दुकानदारों के अनुसार, इस बार बिक्री अच्छी हो रही है.कीमतें कुछ इस प्रकार हैं
:गमछा: 100 से 300 रुपयेगंजी: 70 से 80 रुपयेपैंट: 150 से 400 रुपयेझोला: 80 से 200 रुपयेटी-शर्ट: 150 से 300 रुपयेकुर्ती: 200 से 500 रुपयेदुकानदारों का कहना है कि इस बार कपड़ों की कीमतों में 10 से 15 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हुई है. लेकिन, श्रद्धालुओं की श्रद्धा में कोई कमी नहीं आयी है.नवादा से सुल्तानगंज और देवघर जाने के आसान विकल्प
कांवरियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए नवादा से सुल्तानगंज और देवघर के लिए कई ट्रेनें उपलब्ध हैं:सुल्तानगंज के लिए ट्रेन
1. 08646 श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन सुबह 6:12 बजे (सोमवार, बुधवार, शुक्रवार)2. 13024 गया-हावड़ा एक्सप्रेस दोपहर 1:22 बजे (रोजाना)
3. 12350 गोड्डा-हमसफर एक्सप्रेस दोपहर 3:02 बजे (हफ्ते में एक दिन)देवघर (जसीडीह) के लिए ट्रेन
22500 वंदे भारत एक्सप्रेस – सुबह 10:20 बजे (रोजाना)
11427 जसीडीह वीकली एक्सप्रेस शनिवार को सुबह 10:57 बजेशहर में दिख रही धार्मिक एकता और श्रद्धा
हर साल की तरह इस बार भी नवादा से बड़ी संख्या में श्रद्धालु देवघर के लिए रवाना हो रहे हैं. गेरुआ वस्त्रधारी कांवरियों की टोली और ”बोलबम” के जयकारों ने पूरे जिले को भक्ति के रंग में रंग दिया है. रेलवे स्टेशन से लेकर बाजार और सड़कें, हर जगह एक ही भावना दिखायी दे रही है. इसके लिए हर साल की भांति इस बार भी अस्पताल रोड में नि:शुल्क बोल बम शिविर लगाया गया है, जहां कांवरियों को खाने से लेकर ठहरने तक नि:शुल्क रहती हैडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है