हरिश्चंद्र स्टेडियम में योग साधकों की हुई बैठक
प्रतिनिधि, नवादा नगर.
शहर के हरिश्चंद्र स्टेडियम स्थित खेल भवन में नियमित योगाभ्यास करने वाले सभी साधकों की मंगलवार को एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एक भव्य योग कार्यक्रम का आयोजन खेल भवन, हरिश्चंद्र स्टेडियम में किया जायेगा. यह कार्यक्रम प्रातः 5:00 बजे प्रारंभ होगा. बैठक में मौजूद सभी साधकों ने इस आयोजन में अपनी सक्रिय भागीदारी देने की प्रतिबद्धता जतायी और जिले के आम नागरिकों से अपील की कि वे भी इस विशेष दिन पर योग कार्यक्रम में शामिल होकर योग को अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाएं. बता दें कि खेल भवन, हरिश्चंद्र स्टेडियम में विगत एक वर्ष से प्रतिदिन प्रातः 4:30 बजे से 6:00 बजे तक नियमित रूप से योगाभ्यास, आसन एवं प्राणायाम सत्र आयोजित किया जाता रहा है. यह परंपरा अब जनसाधारण में भी योग के प्रति रुचि और जागरूकता बढ़ा रही है. मंगलवार की विचार गोष्ठी में उपस्थित प्रमुख साधकों में आनंद किशोर, शैलेश कुमार, पिंटू कुमार, मुन्ना कुमार, रंजीत कुमार, विकास कुमार, राजेंद्र कुमार, दीपक कुमार, भागवत कुमार, नवल कुमार, डॉ. विवेकानंद, उपेंद्र कुमार एवं राजेश कुमार आदि रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है