27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भाजपा महिला मोर्चा ने राखी बांध कर मनाया भाई-बहन का पर्व

Nawada news. रक्षाबंधन के पावन अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने एक विशेष आयोजन में जिला प्रभारी राजेश कुमार सिंह, जिलाध्यक्ष अनिल मेहता समेत सभी कार्यकर्ताओं को राखी बांधकर उनके दीर्घायु और कुशलता की कामना की.

भावनाओं के साथ निभाया रक्षा का वचन कैप्शन- राखी बांधती भाजपा कार्यकर्ता. प्रतिनिधि, नवादा नगर रक्षाबंधन के पावन अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने एक विशेष आयोजन में जिला प्रभारी राजेश कुमार सिंह, जिलाध्यक्ष अनिल मेहता समेत सभी कार्यकर्ताओं को राखी बांधकर उनके दीर्घायु और कुशलता की कामना की. इस आयोजन में भावनाओं का अद्भुत संगम देखने को मिला, जहां भाई-बहन के रिश्ते की पवित्रता और विश्वास झलकता रहा. इस अवसर पर राजेश कुमार सिंह ने कहा, भाई-बहन का रिश्ता एक फुलवारी की तरह होता है, जिसमें प्रेम, सम्मान और समझदारी की खुशबू हमेशा बनी रहती है. यह पर्व यादों और रिश्तों को और भी मजबूत करने का संकल्प है. जिलाध्यक्ष अनिल मेहता ने सभी बहनों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा, भाई-बहन केवल खून के रिश्ते नहीं, बल्कि संघर्ष के साथी और जीवन के हमराही होते हैं. एक भाई होने के नाते सभी बहनों की रक्षा और सम्मान के लिए अपने कर्तव्यों का निष्ठा से पालन करूंगा. महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष माधुरी वर्णवाल ने कहा राखी का यह धागा सिर्फ एक धागा नहीं, बल्कि प्यार और विश्वास का प्रतीक है. यही बंधन हमें जोड़ता है. इस मौके पर जिला महामंत्री शैलेंद्र शर्मा, अरविंद गुप्ता, तेजस सिन्हा, अभिजीत सिन्हा, अफसाना खातून, पूजा कुमारी, सुलेखा, वीणा बरनवाल समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे. आयोजन में भाईचारे, स्नेह और समर्पण की एक नयी मिसाल कायम हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel