24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नदी में मिट्टी के कटाव से डगमगा रही घरों की नींव, ग्रामीण चिंतित

Nawada news. प्रखंड क्षेत्र में नदियों में आयी बाढ़ के कारण तटीय क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर मिट्टी का कटाव हुआ है. मिट्टी का कटाव इतना ज्यादा है कि कर्बला नगर में निर्मित दर्जनों घरों की नींव डगमगा रही है.

बाढ़ के कारण तटीय क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर मिट्टी का हुआ है कटाव

बाढ़ नियंत्रण का दावा फेल

फोटो- नदी की धार में मिट्टी कटाव के बाद दिखाई देती दीवार.

प्रतिनिधि, रजौली

प्रखंड क्षेत्र में नदियों में आयी बाढ़ के कारण तटीय क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर मिट्टी का कटाव हुआ है. मिट्टी का कटाव इतना ज्यादा है कि कर्बला नगर में निर्मित दर्जनों घरों की नींव डगमगा रही है. ग्रामीणों मो सलीमुद्दीन, साहब खां, काजल परवीन, वसीम, शबाना खातून, मुमताज आलम और अन्य शामिल ने बताया कि बीते कई दिनों से हो रही बारिश के कारण नदी किनारे की भूमि का कटाव काफी तेजी से हो रहा है. ग्रामीणों ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि अभी बारिश का मौसम आधा ही खत्म हुआ है और हालात इतने खराब हैं कि वे सभी काफी डरे हुए हैं. उन्हें डर है कि यदि इसी रफ्तार से मिट्टी का कटाव जारी रहा, तो वह दिन दूर नहीं जब उनके घरों की नींव धराशायी हो जायेगी. यदि मुहल्ले में एक घर धराशायी होता है, तो आसपास के घरों को भी काफी नुकसान पहुंचने की आशंका है. कुछ ग्रामीणों ने बताया कि बारिश और बाढ़ आने से पहले बाढ़ नियंत्रण केंद्र नालंदा से कुछ इंजीनियर और पदाधिकारी आये थे. उनके द्वारा प्लास्टिक के बोरों में बालू भरकर मिट्टी के कटाव को रोकने की बात कही गयी थी. पदाधिकारियों द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में कुछ प्लास्टिक के बोरों में बालू को भरकर नदी किनारे रखा गया था, जो पूर्णतः विफल साबित हो रही है. ग्रामीणों ने तेज रफ्तार से हो रही मिट्टी के कटाव को रोकने के लिए प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के पास 52 ग्रामीणों के हस्ताक्षरयुक्त लिखित आवेदन देकर नदी किनारे दीवार निर्माण करने की अपील की है. ग्रामीणों का मानना है कि यदि मिट्टी के कटाव को नहीं रोका गया, तो नदी में आई बाढ़ के कारण उनके घरों को काफी नुकसान पहुंच सकता है और जन-जीवन भी काफी प्रभावित हो जायेगा.

क्या कहते हैं पदाधिकारी

इस बाबत प्रखण्ड विकास पदाधिकारी संजीव झा ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. वहीं कर्बला नगर की वस्तुस्थिति बताये जाने पर उन्होंने कहा कि स्थल निरीक्षण के बाद कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel