प्रतिनिधि, हिसुआ
नगर प्रशासन के अतिक्रमण हटाओ अभियान और मनमानी बैरिकेडिंग व्यवस्था से हिसुआ नगर पर्षद क्षेत्र के फुटपाथी दुकानदारों की रोजी-रोटी पर संकट खड़ा हो गया है़ बुधवार देर शाम विश्वशांति चौक पर वार्ड-15 के पार्षद व उनके प्रतिनिधि फुल्लू कुमार द्वारा अचानक बैरिकेडिंग शुरू कराये जाने के बाद फुटपाथी दुकानदारों ने भारी विरोध प्रदर्शन किया. करीब डेढ़ सौ से अधिक सब्जी और फल विक्रेता, सड़क किनारे जमा होकर राहत देते हुए बैरिकेडिंग की मांग करने लगे. दुकानदारों का आरोप था कि नगर पर्षद के इओ और जेइ बिना पूर्व सूचना के और बिना सहमति के मनमाने ढंग से बैरिकेडिंग करवा रहे हैं, जिससे उनकी आजीविका पर संकट खड़ा हो गया है.हंगामा और आश्वासन के बीच टली बात
चेयरमैन आवास पर पहुंचा दुकानदारों का हुजूम
गुरुवार की देर शाम जब बैरिकेडिंग की खबर फैली, तो फुटपाथी दुकानदार नगर पर्षद की चेयरमैन पूजा कुमारी के आवास पहुंच गये और बैरिकेडिंग रोकने की मांग की. मुख्य पार्षद पूजा कुमारी, उपमुख्य पार्षद टिंकू कुमार चौधरी और समाजसेवी मधुसूदन चौधरी ने भी मामले में हस्तक्षेप करते हुए कहा कि नाले के बाद रोड की तरफ बैरिकेडिंग होनी चाहिए, जिससे दुकानदारों को थोड़ी जगह मिल सके.प्रशासन की चुप्पी से नाराज हैं विक्रेता
बिक्रेता संघ के सदस्यों ने बताया कि नगर पर्षद प्रशासन ने कहा था कि 30 जुलाई के बाद बैरिकेडिंग की जायेगी और उससे पहले फुटपाथी दुकानदारों से बैठक कर सहमति ली जायेगी, लेकिन बुधवार को बिना किसी सूचना के काम शुरू कर दिया गया. जब दुकानदारों ने फोन के जरिये संपर्क करना चाहा, तो नगर पर्षद के अधिकारियों ने फोन तक उठाना बंद कर दिया.15 दिनों से दौड़ रहे दुकानदार, समाधान अभी भी अधूरा
फुटपाथी दुकानदारों ने बताया कि वे बीते 15 दिनों से नगर प्रशासन के चक्कर काट रहे हैं. इओ, सीओ, बीडीओ सभी को आवेदन देकर राहत की गुहार लगा चुके हैं. सीओ और बीडीओ ने साफ कह दिया कि यह मामला इओ के स्तर से ही सुलझेगा, मगर अब तक कोई ठोस योजना या स्थान तय नहीं किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है