प्रतिनिधि, अकबरपुर
उत्कमित मध्य विद्यालय लेदहा में बना किचन शेड जर्जर हो चुका है. इसके बाद भी मरम्मत नहीं करायी जा रही है. ऐसे में जर्जर शेडों में मध्याह्न भोजन बनाते समय महिलाओं को हादसे का खतरा बना रहता है. ऐसे में स्कूल में मध्याह्न भोजन बरांडा में बनाया जा रहा है. प्रधानाध्यापक प्रवेश कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर शिक्षा विभाग के एइ के आदेश पर बिल्डिंग को जमींदोज कर दिया गया, जिससे किचेन शेड जर्जर हो गया है.मरम्मत के लिए कर चुके हैं प्रधानाध्यापक मांग
प्रधानाध्यापक ने कहा कि किचन शेड की मरम्मत के लिए कई बार अधिकारियों को पत्र लिख चुका हूं, लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है.क्या कहते हैं पदाधिकारी
जर्जर किचन शेड़ के संबंध में जानकारी मिली है. साथ ही जो शेड गिराने लायक हैं, उन्हें गिराकर बनवाने का प्रस्ताव जिला कार्यालय के लिए भेजा जा रहा है.विधानंद कुमार, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, अकबरपुरB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है