जिला प्रशासन ने की कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए आवश्यक तैयारियां
प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय
केंद्रीय चयन पर्षद की ओर से आयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा- 2025 के अंतिम चरण का आयोजन जिले में रविवार रविवार यानि तीन अगस्त को किया जाएगा. परीक्षा के सफल, स्वच्छ व कदाचारमुक्त संचालन के लिए डीएम रवि प्रकाश व एसपी अभिनव धीमान ने संयुक्त निर्देश जारी किया है. परीक्षार्थियों के लिए रिपोर्टिंग समय सुबह 09:30 बजे निर्धारित है. 10:30 बजे के बाद किसी भी परिस्थिति में परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी. सभी परीक्षार्थियों को मुख्य प्रवेश द्वार पर सघन तलाशी के बाद प्रवेश की अनुमति दी जायेगी. महिलाओं के लिए अलग व घेरायुक्त फ्रिस्किंग स्थल की व्यवस्था की गयी है. परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड व वैध पहचान पत्र के अतिरिक्त कलम भी लेकर आने की अनुमति नहीं है. पेन, कागज, रिस्टवॉच, मोबाइल, ब्लूटूथ, या अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण साथ लाना प्रतिबंधित रहेगा.
बनाये गये हैं 23 परीक्षा सेंटर
परीक्षा के सफल आयोजन के लिए जिले में कुल 23 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. जहां पुलिस बल के साथ स्टैटिक दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गयी है. इसके अतिरिक्त जोनल दंडाधिकारी, गश्ती दल व उड़नदस्ता दल की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है. सभी परीक्षा केंद्रों पर वीडियोग्राफी व सीसीटीवी कैमरे, बिजली की निर्बाध आपूर्ति, ट्रैफिक नियंत्रण, चिकित्सा सुविधा, अग्निशमन, वाटर कैनन व आंसू गैस आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है. परीक्षा की समुचित निगरानी के लिए समाहरणालय में नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है. जिसका दूरभाष नंबर 06324-212261 है. एसडीओ सदर के आदेश पर परीक्षा केंद्रों के आस-पास स्थित होटल, लॉज, फोटोस्टेट दुकानें, साइबर कैफे व इंटरनेट केंद्रों को सुबह 08:00 बजे से अपराह्न 03:00 बजे तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है