छह दिवसीय स्काउट एंड गाइड के प्रशिक्षण का समापन
उत्क्रमित इंटर विद्यालय बगोदर हिसुआ में किया गया आयोजनफोटो- समापन में शामिल अधिकारी व कैडर.प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय
बिहार राज्य भारत स्काउट एंड गाइड्स का छह दिवसीय प्रथम सोपान प्रशिक्षण उत्क्रमित इंटर विद्यालय बगोदर हिसुआ में संपन्न हुआ. प्रशिक्षण में अनुशासन व देशभक्ति का पाठ पढाया गया. प्रशिक्षण शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे एमडीएम डीपीओ मजहर हुसैन ने कहा कि स्काउट गाइड का यह कार्यक्रम विद्यार्थियों के व्यक्तित्व निर्माण में सहायक है. मुख्य अतिथि का पौधा, माल एवं अंगवस्त्र पहनाकर विद्यालय प्रधानाध्यापक उदय कुमार पासवान ने स्वागत किया. बीडीओ व बीईओ भी कार्यक्रम में शामिल हुए. कार्यक्रम की शुरूआत झंडाेत्तोलन कर करके की गयी. बच्चों ने स्वागत गान गाये. मंच संचालन राष्ट्रपति स्काउट सह एडवांस स्काउट मास्टर संतु कुमार ने की. डीपीओ मजहर हुसैन ने कहा कि प्रशिक्षण में अनुशासन, स्वावलंबन, बौद्धिक, संस्कार, पर्यावरण, बाल विवाह, भ्रूण हत्या, प्राथमिक सहायता आदि सिखाया जाता है. उसे अपने जीवन में उतारने की जरूरत है. स्काउट गाइड जीवन जीने की कला सिखाती है. अतिथियों ने परिसर में पौधारोपण भी किया.सामूहिक पाक कला का
प्रदर्शन
समापन पर विद्यार्थियों ने अपनी खानपान बनाने की कला का प्रदर्शन किया. इस अवसर पर बच्चों ने अनेक प्रकार के व्यंजन बनाए. आये अतिथियों का इसका स्वाद चखाया. प्रशिक्षक संतु कुमार ने कहा कि प्रशिक्षण में अनुशासन, प्राथमिक सहायता,आंदोलन की जानकारी, कदमताल, मार्चपास्ट आदि बताया गया. सहायक कैप्टन लाडली कुमारी ने भी जानकारी दी. समापन कार्यक्रम में प्रोजेक्ट इंटर विद्यालय हिसुआ से राजेश कुमार, अनिल कुमार, लिपिक मनोज कुमार, इंटर विद्यालय सिंगोली से अमित कुमार के साथ अपने विद्यालय के बंदना कुमारी, कुमारी शिखा, स्काउट मास्टर सौरव गिरी, राजीव कुमार, शिवम सिन्हा आदि ने भाग लिया. प्रशिक्षण में कुल 7 टोलियों ने भाग लिया. पुरा आयोजन राम अक़वाल शर्मा के निर्देशन में किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है