बैंक जाने की बात कह निकली नाबालिग लापता, थाने में दी गयी सूचना प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र से एक नाबालिग लड़की के रहस्यमयी तरीके से लापता होने की सनसनीखेज घटना सामने आयी है. जानकारी के अनुसार, अकौनाडीह गांव निवासी एक व्यक्ति ने अपनी बेटी के लापता होने को लेकर स्थानीय थाने में गंभीर आरोपों के साथ प्राथमिकी दर्ज करायी है. पीड़ित पिता का कहना है कि उसकी नाबालिग पुत्री बैंक जाने की बात कहकर घर से निकली थी, लेकिन देर शाम तक जब वह वापस नहीं लौटी, तो परिजनों की बेचैनी बढ़ गयी. आसपास के इलाकों और रिश्तेदारों के यहां काफी खोजबीन की गयी, लेकिन लड़की का कोई सुराग नहीं मिला. इसी बीच, परिवार को एक अज्ञात मोबाइल नंबर से एक धमकीभरा फोन कॉल आया, जिसने पूरे मामले को और भयावह बना दिया. कॉल करने वाले ने स्पष्ट शब्दों में कहा– ”अब तुम्हारी बेटी नहीं मिलने वाली है.” यह सुनकर परिजन घबरा गये और किसी अनहोनी की आशंका से तुरंत थाना पहुंचे. पीड़ित पिता ने आशंका जतायी है कि उसकी बेटी को बहला-फुसला कर किसी ने अगवा कर लिया है. मामला दर्ज कर मुफ्फसिल थाना पुलिस ने मोबाइल नंबर के आधार पर छानबीन शुरू कर दी है. वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. यह मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है