24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हिसुआ में कुल 11 हजार मतदाताओं का नाम हटा

NAWADA NEWS.मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण अभियान के तहत प्रकाशित मतदाता सूची में जिन मतदाताओं का नाम नहीं है, वे अपना दावा-आपत्ति हिसुआ नगर पर्षद कार्यालय, प्रखंड कार्यालय सभागार और अपने बूथ के बीएलओ के माध्यम से कर सकते हैं.

प्रखंड में थे कुल एक लाख 17 हजार 963 वोटर

प्रखंड व नगर पर्षद कार्यालय और बीएलओ के माध्यम से ली जा रही है दावा- आपत्ति

नये और अबसेंट वोटर बीएलओ के माध्यम से नाम जुड़वा सकते हैं

एक सितंबर तक चलेगा दावा आपत्ति लेने का काम

प्रतिनिधि, हिसुआ

मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण अभियान के तहत प्रकाशित मतदाता सूची में जिन मतदाताओं का नाम नहीं है, वे अपना दावा-आपत्ति हिसुआ नगर पर्षद कार्यालय, प्रखंड कार्यालय सभागार और अपने बूथ के बीएलओ के माध्यम से कर सकते हैं. नप और प्रखंड कार्यालय में इसकी विषेश व्यवस्था की गयी है. जहां अधिकारी और कर्मी दावा-आपत्ति ले रहे हैं. हालांकि दावा-आपत्ति लेने के दूसरे दिन तक कोई भी दावा आपत्ति नहीं आया. अधिकारी इसके लिए प्रचार-प्रसार पर जोर दे रहें है. संबंधित बीएलओ और कर्मी के माध्यम से गांव और नगर में मैसेज दिया जा रहा है. जल्द से जल्द दावा देने की बात कही जा रही है. विदित हो कि हिसुआ प्रखंड में कुल एक लाख 17 हजार 963 मतदाता थे, जिसमें से एक लाख छह हजार 963 मतदाताओं की सूची प्रकाशित हुई है. कुल 11 हजार मतदाओं का नाम हटा दिया गया है. बीडीओ सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी देवानंद कुमार सिंह ने बताया कि नाम हटाये जाने वाले मतदाताओं की चार कोटि तय थी. जिनका निधन हो चुका, जो दूसरे जगह शिफ्ट हो गये, जिनका नाम दो बूथों पर था अर्थात डुप्लीकेट मतदाता और जो अनुपस्थित थे. इस चार कोटि के कुल 11 हजार मतदाताओं को हटाया गया है. लेकिन सही और योग्य मतदाता नहीं छूटें, इसका पूरा प्रयास है. इसके लिए हर स्तर पर कोशिश हो रही है.

मिसिंग और अबसेंट मतदाता को भी दस्तावेज के साथ प्रपत्र देने का मौका

बीडीओ देवानंद कुमार सिंह ने बताया कि नये और अबसेंट मतदाता अपना नाम जुड़वा सकते हैं. बीएलओ के माध्यम से या नगर पर्षद कार्यालय और प्रखंड सभागार में आकर या बूथ के बीएलओ के माध्यम से नाम जुड़वा सकते हैं. नये युवा मतदाताओं को फॉर्म-06 के साथ एनेक्चर बी अर्थात घोषणा पत्र भरकर देना होगा साथ ही फोटो और चुनाव आयोग से तय अहर्त्ता प्रमाण पत्र और दस्तावेज. युवा नये योग्य मतदाता को हर हाल में नाम जोड़ने का निर्देश है. मिसिंग और अबसेंट मतदाता को भी दस्तावेज के साथ प्रपत्र देने का मौका दिया गया है. पहली सितंबर तक दावा-आपत्ति और नाम जोड़ने का काम चलेगा.

हिसुआ में 117 से हुआ 140 बूथ

हिसुआ प्रखंड में पहले कुल 117 बूथ थे. लेकिन, अब बूथों की संख्या 140 हो गयी है. बीडीओ ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देश पर 1200 से अधिक मतदाता वाले बूथ को दो बूथों में बांट दिया गया है. अब हिसुआ नगर और ग्रामीण क्षेत्र मिलाकर कुल 140 बूथ हो गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel