सरकारी काम में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी -बीडीओ प्रतिनिधि, अकबरपुर. नये बीडीओ नीतीश कुमार राणा ने गुरुवार को अकबरपुर प्रखंड कार्यालय में योगदान कर पदभार संभाला. बीडीओ ने कार्यालय कर्मियों से मुलाकात कर परिचय लिया. नव पदस्थापित बीडीओ ने बताया कि सरकार के निर्देशों के अनुरूप सभी कार्यों का समय पर निष्पादन व जन समस्याओं को शीघ्र निष्पादन करना मेरा मुख्य उद्देश्य रहेगा. सरकारी योजनाओं को जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने का कार्य काफी तत्परता से किया जायेगा. कहा कि सरकारी कार्यों में लापरवाही और अराजकता कभी बर्दाश्त नहीं की जायेगी. योगदान लेने के साथ ही बीडीओ ने सभी प्रखंड व अंचल कर्मियों के साथ बैठक कर उन्हें सलाह दी कि अगर सरकार का काम करना है, तो सभी लोग अपने पुराने रवैये में बदलाव लाएं, नहीं तो कार्रवाई के शिकार हो सकते हैं. अकबरपुर प्रखंड में प्रधानमंत्री आवास योजना में काफी गड़बड़ी है. इसे सुधार करने का निर्देश सभी आवास सहायकों को दिया. बीडीओ श्री राणा ने बताया कि उनकी पहली प्राथमिकता होगी कि सरकार का काम हो. उन्होंने आम जनता से अपील की कि अपने काम के लिए वे खुद मिलें. किसी भी बिचौलियों की आवश्यकता नहीं है. योगदान के बाद बीडीओ ने आरटीपीएस कार्यालय का मुआयना किया. वहां उपस्थित कर्मियों को आदेश दिया कि सरकार का काम समय से हो, जिससे आवेदकों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो सके. योगदान के बाद बीडीओ ने सभी कर्मियों से उनके काम की जानकारी भी ली. प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी सह प्रभारी बीइओ ने विद्यानंद कुमार व अजीत कुमार ने नये बीडीओ से मिलकर शुभकामना दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है