22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विदेशी शराब की नकली फैक्ट्री का संचालक पटना से गिरफ्तार

Nawada news. विदेशी शराब की नकली फैक्ट्री के संचालक को उत्पाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसे पटना जिले के आलमगंज के गायघाट से गिरफ्तार किया गया है.

विगत एक जनवरी को नकल शराब फैक्ट्री की सामग्री हुई थी जब्त मौके से उत्पाद पुलिस ने तीन लोगों को किया था गिरफ्तार, संचालक चल रहा था फरार फोटो- पुलिस गिरफ्त में विदेशी शराब की नकली फैक्ट्री का संचालक. प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय विदेशी शराब की नकली फैक्ट्री के संचालक को उत्पाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसे पटना जिले के आलमगंज के गायघाट से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपित नवादा उत्पाद थाना कांड संख्या 01/25 में पिछले छह महीने से फरार चल रहा था. जानकारी के अनुसार, डायन एंड कंपनी के बस (WB47 1537) की छत से रजौली चेकपोस्ट पर 1 जनवरी 25 को भारी मात्रा में नकली विदेशी शराब फैक्ट्री संचालन के लिए सभी प्रकार की सामग्री खाली बोतल-3539, ब्रांड का लेबल-611 शीट, क्यूआर कोड-50 शीट, बोतल का ढक्कन 3008 पीस आदि जब्त किये गये थे. मौके से उत्पाद पुलिस ने तीन लोगों की गिरफ्तारी की थी. इस नकली शराब कारोबार का मुख्य फरार आरोपित पटना जिले के आलमगंज थाना क्षेत्र के गायघाट वार्ड नंबर 58 के लड्डू अखाड़ा नयागांव निवासी स्व लक्ष्मी गुप्ता के बेटे विपिन कुमार गुप्ता को उसके निवास स्थान से ही गिरफ्तार किया गया है. उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्रा ने बताया की विदेशी शराब के नकली फैक्ट्री संचालक को नवादा उत्पाद थाना कांड स.1/25 में फिलहाल पूछताछ कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. इस कांड में एक और वांछित अभियुक्त संज्जर खान जो की बस का पटना में बुकिंग एजेंट था, की भी संलिप्तता पायी गयी थी. इससे पहले ही उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है. विपिन गुप्ता के विरुद्ध पटना में भी कई अभियोग दर्ज हैं. पूछताछ में इसके द्वारा स्वीकार किया गया कि वह बस का पटना के बुकिंग एजेंट सज्जर खान, बस चालक मोहसिन खान और बाबूघाट, कोलकाता का मटेरियल सप्लायर दाउद भाई के सहयोग से यह सामान मंगा रहा था. कार्रवाई का नेतृत्व अनुसंधान कर्ता निरीक्षक मद्य निषेध रूपेश कुमार के द्वारा किया गया. इसमें सहयोग सहायक अवर निरीक्षक सुबोध कुमार और संजय कुमार ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel