रजौली.
थाना क्षेत्र की हरदिया पंचायत स्थित फुलवरिया डैम के रास्ते में सिंगर गांव के समीप से शुक्रवार की देर शाम को उत्पाद बलों ने दो बाइकों पर लदी 378 लीटर महुआ शराब की. उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्र ने बताया कि चितरकोली स्थित जांच चौकी पर उत्पाद एसआइ राजेश कुमार पटेल के नेतृत्व में झारखंड की ओर से आनेवाली प्रत्येक वाहनों की सघन जांच की जाती है. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि फुलवरिया डैम के रास्ते शराब की खेप को लेकर गुप्त सूचना मिली. सूचना के आलोक में उत्पाद एसआइ राजेश कुमार पटेल एवं उत्पाद एसआइ प्रवीण कुमार ने उत्पाद बलों के सहयोग से दो बाइकों बीआर 01 एफएन 3618 और जेएच 12 के 8049 पर लदी कुल 378 लीटर शराब को बरामद की. जबकि शराब तस्कर उत्पाद बलों को दूर से आता देख बाइक छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा. वहीं, दूसरी ओर जांच चौकी पर एक यात्री बस पर सवार रहे मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र निवासी श्यामदेव साहनी के पुत्र सुरेंद्र कुमार को 750 एमएल के एक बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि बीते शुक्रवार की संध्या से लेकर शनिवार की सुबह तक विभिन्न वाहनों की जांच में 16 लोगों के शराब पिए होने की पुष्टि ब्रेथ एनलाइजर मशीन द्वारा किया गया. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि शराब के साथ गिरफ्तार युवक को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. वहीं, शराब पीने वाले लोगों ने न्यायालय में जुर्माना भरकर अपने घर चले गये. इस मौके पर उत्पाद सिपाही और गृहरक्षक के जवान मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है