नवादा कार्यालय.
नगर थाना क्षेत्र स्थित पंपू कल रोड निवासी एक बुजुर्ग उदय सिंह ने नगर थाने में अपने ही पड़ोस के राकेश कुमार, रौशन कुमार, मनोज कुमार, गोलू कुमार सहित 06 अन्य लोगों के खिलाफ गाली-गलौज और मारपीट करने के आरोप में लिखित शिकायत दर्ज करवायी है. इसमें पीड़ित बुजुर्ग ने बताया कि वह अपनी छत पर दीवार बनवाने को लेकर मजदूरों से ईंट ढूलवा रहे थे. इसी बीच उपरोक्त आरोपित पहुंच गये और गाली-गलौज करते हुए कारीगर मजदूरों को भागा दिया. जब पीड़ित बुजुर्ग ने विरोध करना शुरू किया, तो हाथों में लिए धारदार हथियार से मारपीट करना शुरू कर दिया. किसी तरह जान बची. इसके बाद थाना पहुंच कर शिकायत दर्ज करवाया हूं. वहीं, नगर थाने की पुलिस ने बुजुर्ग से प्राप्त आवेदन के आलोक में कांड दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है